No icon

mata rani ke nau roop

ma durga ke nau naam,skandmata roop, माँ दुर्गा का पाँचवा रूप

स्कंदमाता  रूप 
"स्कंद" शिव और पार्वती के दूसरे और षडानन (छह मुख वाले) पुत्र कार्तिकेय का एक नाम है।  स्कंद की मां होने के कारण ही इनका नाम स्कंदमाता पड़ा।माता रानी के इस रूप की चार भुजाएं हैं और इन्होंने अपनी दाएं तरफ की ऊपर वाली भुजा से स्कंद अर्थात कार्तिकेय को पकड़ा हुआ है और इसी तरफ वाली निचली भुजा के हाथ में कमल का फूल है। बाईं ओर की ऊपर वाली भुजा में वरद मुद्रा है और नीचे दूसरा श्वेत कमल का फूल है। माता के इस रूप में उनका वाहन शेर होता है। 

 

Comment