No icon

कैसे जानते थे लोग 2000 से 2500 साल पहले अपना भविष्य: गुफा में दबी मिली कुछ ऐसी चीज़ें (croatia,eur

कैसे जानते थे लोग 2000 से 2500 साल पहले अपना भविष्य: गुफा में दबी मिली कुछ ऐसी चीज़ें (croatia,europe)

जैसा की हम सभी जानते हैं की मनुष्य एक जिज्ञासु प्राणी है, उसे हमेशा से ही चीज़ों को ढूंढ़ने की और उन्हें  जानने में दिलचस्पी रही है यहाँ तक की सदियों पहले भी इंसान अपने भविष्य के बारे में जानने और उसके बारे में अनुमान लगाने की कोशिश में लगा रहता था। इस बात का प्रमाण दक्षिण यूरोप के क्रोएटीआ की गुफा से मिले प्राचीन काल के "एस्ट्रोलॉजर्स  बोर्ड " से मिलता है । आर्किओलॉजिस्ट के अनुसार इसकी कार्बन डेटिंग करने पर पता चला की ये करीब 2000 से 2500 साल पुराना होने के साथ साथ दुनिया का सबसे पुराना एस्ट्रोलॉजिकल आर्टिफेक्ट है जिस पर रोमन स्टाइल में हाथी दांत की तख्तीनुमा चीज़ पर जोडिएक साइन्ज़ अंकित हैं ।  इस बोर्ड के सभी हिस्सों को ढूंढ़ने के लिए काफी लम्बे समय तक खुदाई की गयी और फिर सभी  टुकड़ों को जोड़ कर समझा गया की ये किसी समय में लकड़ी का बोर्ड रहा होगा जिस पर इन आइवरी प्लेट्स को लगाया गया होगा और ये एक पूरा एस्ट्रोलॉजिकल  बोर्ड  होगा जिस पर सैजिटेरियस,कैंसर,जैमिनी और पाइसिस  जैसी राशि चिन्हों  की आकृतियां बनी हैं। 
इस तरह के आर्टिफैक्ट्स का मिलना हमे विलुप्त हो चुकी प्रजातियों  के इतिहास के एक बड़े ही दिलचस्प पहलुओं से रूबरू कराते  हैं और मन में ये सवाल पैदा करते हैं की कैसे उन्होंने उस समय में राशि चिन्हों की कल्पना की होगी......... 

picture source: livescience.com

 

Comment