No icon

ancient greek manucsript

hidden ancient Greek manuscripts found :arabic new finds 66

अरेबिक टेक्स्ट(Text) के नीचे छिपी मिली प्राचीन ग्रीक लिपि :जानिए पूरा सच

इजिप्ट की एक मोनेस्ट्री (St  Catherine's Monastery)में हजारों साल से कुछ बेहद प्राचीन और रहस्य्मयी चर्मपत्र पर लिखी हस्तलिपियाँ (manuscripts) मिली हैं। इस तरह की करीब 3000 से ज़्यादा मैनुस्क्रिप्टस (manuscripts ) मोनेस्ट्री में मौजूद हैं जो वहाँ के एक टॉवर की दीवारों से प्राप्त हुईं जिनके कई सेट्स (sets) हैं। इन सेट्स में कई तरह के टेक्स्ट्स(texts) हैं जैसे कुछ प्राचीन ग्रीक भाषा में दवाइयों को बनाने की विधि और चिकित्सा से जुड़ी जानकारी है जो की शोधकर्ताओं के अनुसार 5 से 6 शताब्दी के हो सकते हैं तो कुछ में पेड़ पौधों की जानकारी जो की पहली शताब्दी के बताये जा रहे हैं।

वहीँ कुछ मैनुस्क्रिप्टस में प्राचीन और पौराणिक ग्रीक कविता और कथाओं के पात्रों के नाम भी लिखे दिखाई दिए हैं जो की 6  शताब्दी तक ग्रीस के लोग पढ़ा करते थे। शोधकर्ताओं के अनुसार इन मैनुस्क्रिप्टस पर चार बार अलग अलग काल में अलग अलग भाषाओँ में लिखा गया था और जिसमे से सबसे पहले ग्रीक भाषा में लिखा गया था। उसके बाद लैटिन भाषा और उसके ऊपर आयरलैंड के साधुओं ने लिखा और आखरी में सबसे ऊपर करीब 10 वीं शताब्दी के आसपास अरेबिक भाषा में कुछ और लिख दिया गया जिस वजह से नीचे लिखा टेक्स्ट हमेशा के लिए छुप गया या कहिये गायब हो गया जिसे साधारण तौर पर देखने पर लगता है की यह प्राचीन अरेबिक मैनुस्क्रिप्ट हैं, पर आधुनिक तकनीक की मदद  से यह पता चला की  इन चर्मपत्रों को सबसे पहले प्राचीन ग्रीक भाषा में कुछ लिखने के लिए उपयोग किया गया था और उसके कई वर्ष बाद उसी की सियाही को खुरच कर दोबारा गीली सियाही बनाकर अरेबिक भाषा में कोई और टेक्स्ट लिख दिया गया जिसका एक कारण शोधकर्ता ये भी बताते हैं की उस समय लिखने के संसाधन सीमित हुआ करते थे जिस वजह से एक के ऊपर एक उसी सियाही को खुरच कर नया लेख लिख दिया जाता था। 
इन मैनुस्क्रिप्ट को शोधकर्ताओं ने "Arabic New Finds 66 "  का नाम दिया है । 

information source and pic credit: www.smoithsonianmag.com

Comment