No icon

#chinese drama unforgettable love, Weizhe ming

Best romantic drama 2021 |Best kissing scenes of Wei zhe ming |chinese drama unforgettable love|miles wei and his kissing scenes

अगर आप भी Mills and boons की modern category की नावेल की romantic story को देखना और महसूस करना चाहते हैं और सोचते हैं की उसमे वर्णित हीरो कैसे दिखते होंगे कैसे expressions देते होंगे तो Wei zhe ming  का ये chinese drama जो इस वक़्त बहुत चर्चा में है को ज़रूर देखिये और अपनी fantasies को नयी उड़ान दीजिये।  जी हाँ दोस्तों हम बात कर रहे हैं chinese super sexy actor model और सिंगर "Weizhe ming" की और उनके बहुचर्चित drama "Mr He's Unforgettable Love" की। इस  drama  में Wei Zhe Mingके कुल 8 to 10 kissing scenes हैं अपनी हेरोइन के साथ जिसमे

1- है जब वह पार्टी में Dr Qin को प्रोपोज़ करते हैं। 

2- जब वह Qin के सामने अपने प्यार का इज़हार करते हैं उनके घर पर।

3- दोनों क fishing date पर जब डॉ किन उनकी गोद में गिरती हैं।

4-  जब ऑफिस जाते वक़्त उनका बेटा अपनी माँ को goodbye kiss देने को कहता है तो वह Dr Qin की neck पर एक light naughty kiss देते हैं।

5- In last Episode 24  में जब वो घर पर आते हैं। 

6- In last episode  में उनके bedroom में dance करते समय जब दोनों ज़मीन पर गिरते हैं। 

7-  Episode 23 में जब Wei miles होश में आते हैं और Qin उन्हें गले लगाती है और कहती हैं की वो उनसे  कभी दूर नहीं होना चाहती .

8- At the end in the wedding is the final kissing scene.

 इन सब के अलावा इस ड्रामा में कई passionate romantic scenes भी हैं लेकिन सभी scenes की खासियत यह है की  सभी scenes  बहुत soft and natural हैं, no vulgarity is seen in any of the scenes.

 


Wei  Zhe  Ming को Miles Wei के नाम से भी जाना जाता है।  यह एक मशहूर और आकर्षक chinese  television,फिल्म अभिनेता, मॉडल और गायक हैं, जो की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से करीब 2012  से जुड़े हुए हैं।Wei Zhe  Ming ने अपने एक्टिंग करियर में कई chinese  drama  में as  lead role  और supporting role  काम किया है। Wei Zhe Ming  का एक बेहद ही आकर्षक expression  है जो उन्हें   बहुत ही sexy (उत्तेजक) look देता है, वह है उनका एक आँख की भौव को ऊपर उठाना। Miles  का यह अंदाज़ उनके drama   Unforgettable Love"  में आपको बार बार देखने को मिलेगा। अपने इस अंदाज़ का प्रयोग Wei तब करते हैं जब वह कुछ confuse  या हिचकिचाहट और कभी कभी stylish attitude को दर्शाते हैं। इस तरह के expressions को आँखों से बात करना भी कहते हैं। Wei के यह expressions उन्हें अपनी female viewers के बीच काफी लोकप्रिय और चर्चा का विषय बनाते हैं जिसकी वजह से उनकी fans  उनके इन्ही scenes को बार बार देखना पसंद करती हैं।  

    
 Wei Zhe Ming  के एक  बहुचर्चित ड्रम्स का नाम है Mr He's Unforgettable Love : एक chinese drama है जो पिछले साल 2021 में दर्शकों को देखने को मिला।और अब आप इसके सारे 24 episodes youtube पर unforgettable love के नाम से ढूंढ और देख सकते हैं।  इस ड्रामा में Wei Zhe Ming एक young, handsome, dashing, confident और ambitious  Business Tycoon Mr He Qiaoyan  का रोले निभाते दिखे हैं जो एक 6  साल के बेटे(Xiaobao) के अकेले पिता हैं। उनके साथ 5  साल पहले एक रोड हादसा हुआ था जिस वजह से वह बहुत विचलित रहते हैं पर ऊपर से बहुत भावहीन, कठोर और अनुशासित जीवन जीने लगे हैं लेकिन दिल अभी भी नरम है पर अभी तक किसी ने गहराई से उनके दिल को छुआ नहीं है । फिर एक दिन उनके बेटे की मुलाकात एक child psycologist(Dr  Qingyan) से होती है जिसे वह अपनी माँ के रूप में महसूस करता है।और उसे अपनी माँ बनाना चाहता है। 


इसे देख Mr He(Wei Zhe Ming) डॉ से कॉन्ट्रैक्ट मैरिज का प्रस्ताव रखते हैं।  और धीरे धीरे उन दोनों  को कैसे प्यार हो जाता है और एक दुसरे में अपना सच्चा प्यार भरा जीवन साथी मिलता है, पर ही पूरा ड्रामा आधारित है। 


इस ड्रामा में  Wei Ming ने अपनी दिल छु लेने वाली अदाकारी से देश विदेश के दर्शकों का मन मोह लिया है। 
इनकी मीठी प्यार भरी तकरारों के बीच आपको कई बार स्वीट किसिंग सीन्स भी देखने को मिलेंगे। Wei Zhe Ming  अपने हर किरदार को बेहद दिल से निभाते हैं, इस बात का पता इस DRAMA में चलता है। UNFORGETTABLE LOVE DRAMA  में WeiZhe Ming को देख कर ऐसा लगता है जैसे आप कोई mills n boons की romantic novel की story  को अपन आँखों से पर्दे पर देख रहे हों और Wei zheming  उस नावेल के हीरो हो जो young, handsome super rich billionaire होने के साथ साथ एक खूबसूरत दिल भी रखता हो  जो उसकी heroin से मिलते ही उसके लिये धड़कता है पर अपनी feelings को छुपाता है।   UNFORGETTABLE LOVE DRAMA  में कई romantic और soothing  background songs  भी हैं जो इस drama को और खूबसूरत बनाते हैं । इस drama की खास बात जो इसे और रियल और दिल में उत्तर जाने वाला बनती है वः है की इस ड्रामा में Mr He के मनोभावों को दर्शाने वाले गाने को स्वयं Wei zhe ming ने अपनी बेहद सुरीली और soothing आवाज़ में बहुत गहराई से एक romantic अंदाज़ में गाया है।Wei Miles की आवाज़ इस गाने में हीरो के सभी एहसासों को  बहुत खूबसूरती से दर्शाती है जैसे Mr He का रोमांटिक दिल, हिचकिचाहट, बीते हुए कल के डर,असमंजसता और अपने प्यार को पाने की चाह । 


Wei zhe Ming की सुंदर आवाज़ इस ड्रामा में उनके किरदार को पूरी तरह compliment  करती है और इस drama और गाने को देखने सुनने के बाद आपको भी Wei Miles से प्यार हो जाएगा।  आप इस DRAMA  के सभी background  songs  को youtube  पर playlist unforgettable love OST type and search  कर सकते हैं और सुन सकते हैं। अब आप Wei zhe ming को इंस्टाग्राम पर भी फॉलो  कर सकते हैं .

 

 

 

pic credit:cyn lynn.com

                youtube mango tv 

Comment