History, Heritage,Culture, Food, Travel, Lifestyle, Sports
कश्मीर की डल झील dul jheel,floating market kashmir कश्मीर की डल झील का फ्लोटिंग मार्किट ........ dul jheel,floating market kashmir
Wednesday, 17 Apr 2019 09:17 am
History, Heritage,Culture, Food, Travel, Lifestyle, Sports

History, Heritage,Culture, Food, Travel, Lifestyle, Sports

कश्मीर का नाम आते ही डल झील की खूबसूरती और उस पर तैरती नाव की तस्वीर दिमाग में बन जाती है ,लेकिन इसके अलावा भी यहाँ बहुत कुछ होता है ,और वो है झील पर तैरता रोज़ाना सुबह के समय लगने वाला बाजार ! ये खास इसलिए है क्योकि झीले तो और भी जगहाओं पर हैं लेकिन कहीं भी ऐसा बाजार नहीं लगता है ,करीब 100 सालों से डल झील पर रोज़ सुबह तमाम व्यापारी अपनी अपनी नाव लेकर इकट्ठा होते हैं जिसमे कोई सब्ज़ी बेच रहा होता है , कोई फल बेच रहा है, तो कोई रंगबिरंगे फूल बेच रहा होता है. जब पूरी झील रंगबिरंगे फलों और फूलों से भरी होती है तो वह नज़ारा बहुत ही सुन्दर होता है ! ये बाजार एकदम सुबह सुबह लगता है और 2 से 3 घंटों में हट जाता है !