History, Heritage,Culture, Food, Travel, Lifestyle, Sports
history of clock tower,ghantagharनवाबों के द्वारा बनाया गया घंटा घर : लखनऊ ,ghantaghar lucknow clock tower, history of lucknow नवाबों के द्वारा बनाया गया घंटा घर : लखनऊ ,ghantaghar lucknow
Sunday, 28 Apr 2019 03:32 am
History, Heritage,Culture, Food, Travel, Lifestyle, Sports

History, Heritage,Culture, Food, Travel, Lifestyle, Sports

हुसैनाबाद का क्लॉक टावर देश की सबसे ऊँचे घण्टाघरों में से एक माना जाता है , इसकी ऊंचाई 67 मीटर है .इसके निर्माण की शुरुआत नवाब नसीर - उद- दीन ने सन 1881 में करवायी थी और 1887 में इस का निर्माण पूर्ण हुआ था . यह टॉवर भारत में विक्‍टोरियन और गोथिक शैली की वास्‍तुकला का शानदार उदाहरण है . इस घंटाघर में लगी घड़ी की सुईयां बंदूक धातु की बनी हुई हैं जिन्‍हे लंदन के लुईगेट हिल से लाया गया था। इसके विशाल पेंडुलम 14 फीट की लंबाई के हैं और घड़ी के डायल पर फूलों की डिजाइन के नंबर बने हुए हैं, जो हर घंटे के बाद बजते हैं .