History, Heritage,Culture, Food, Travel, Lifestyle, Sports
क्यों लगती हैं पचमढ़ी की गुफा की चट्टानें शंकर जी की जटाओं जैसी ..... जटाशंकर गुफा (पंचमढ़ी ,मध्य प्र क्यों लगती हैं पचमढ़ी की गुफा की चट्टानें शंकर जी की जटाओं जैसी ..... जटाशंकर गुफा (पंचमढ़ी ,मध्य प्रदेश) jatashankar gufa (pachmarhi ,madhya pradesh)
Saturday, 03 Aug 2019 11:18 am
History, Heritage,Culture, Food, Travel, Lifestyle, Sports

History, Heritage,Culture, Food, Travel, Lifestyle, Sports

पंचमढ़ी के सतपुड़ा रेंज मे है भगवान शिव का दूसरा घर। इसे शिव जी का दूसरा घर क्यों कहा जाता है इसके पीछे भी एक कहानी है.......लोक कथाओं की माने तो भस्मासुर नाम का एक असुर था जिसने भगवान शिव की घोर तपस्या करके उनसे वरदान प्राप्त किया की वो जिसके भी सर पर हाथ रखेगा वो भस्म हो जायेगा। इसके बाद  भस्मासुर ने अपने वरदान को आज़माने के लिए भगवान शिव पर ही आक्रमण कर दिया, और भस्मासुर को आते देख भगवान शिव ने पचमढ़ी की गुफा में शरण ली। पौराणिक कथा के अनुसार कहा जाता है की भगवान शिव  ने अपनी विशालकाय जटायें यहाँ  फैला रखी हो जिससे गुफा के अंदर जटाओं जैसी आकृतियां बन गयी हैं। इसी वजह से इस जगह का नाम जटाशंकर पड़ गया। गुफा के अंदर एक बड़ा शिवलिंग प्राकृतिक रूप से बना हुआ है।  इसके अलावा यहाँ पर एक पवित्र स्नान कुंड है जिसमे शिवरात्रि वाले दिन सभी भक्त जन आ कर स्नान करते है और फिर उस मंदिर की पूजा करते हैं ।