History, Heritage,Culture, Food, Travel, Lifestyle, Sports
एक देश एक राशन कार्ड अब अपने राशन कार्ड से किसी भी राज्य में राशन ले सकते हैं one nation, one rashan card
Thursday, 14 May 2020 13:48 pm
History, Heritage,Culture, Food, Travel, Lifestyle, Sports

History, Heritage,Culture, Food, Travel, Lifestyle, Sports

एक देश एक राशन कार्ड 
कोरोना की महामारी में बहुत कुछ बदल गया । लोगों की जिंदगी , रहन सहन आदि । जो जहाँ था वहीं फस कर रह गया। लेकिन जब लोगों के पास खाने का राशन ख़त्म होने लगा , पैसे ख़त्म होने लगे तो लोग जहाँ काम करते थे वहां से सैंकड़ों किलोमीटर दूर पैदल ही चलने लगे। ये एक भयावह स्तिथि थी ।

इसी समस्या को देखते हुए पहले सरकार ने ये किया की अब जिसके पास राशन कार्ड नहीं है वो भी राशन ले सके ताकि जो जहाँ है वहीँ रहे और भोजन की व्यवस्था वही कर दी जा सके जिससे की महामारी देश के हर कोने में न पहुंचे । अब सरकार ने ये नया नियम लागु किया है की अगर आपके पास राशन कार्ड है और आप कहीं बाहर काम करते हैं तो भी लोग वहीँ से ही उसी राशन कार्ड से राशन ले सके ।  ये व्यवस्था अगस्त २०२० से लागु कर दी जाएगी । इससे फायदा ये होगा की अब लोग चाहे किसी भी राज्य में क्यों न हों , अपने राशन कार्ड से , जो कहीं का भी बना हो , जिस राज्य में  है वहीँ से राशन ले सके उसी अपने राशन कार्ड से , इसके लिए हर किसी का राशन कार्ड किसी भी राज्य  में काम करेगा और लोगों को खाने के लिए राशन मिल सकेगा चाहे जहाँ भी वह आदमी फसा हो। ये एक अछि पहल है सरकार की जिससे हर राशन कार्ड धारक को कभी भी भोजन की चिंता करने की जरुरत नहीं पड़ेगी चाहे जहाँ भी जा के काम करे।