History, Heritage,Culture, Food, Travel, Lifestyle, Sports
बरेली का झुमका बरेली का झुमका , #bareilly ka jhumka.
Monday, 22 Jun 2020 08:49 am
History, Heritage,Culture, Food, Travel, Lifestyle, Sports

History, Heritage,Culture, Food, Travel, Lifestyle, Sports

बरेली का झुमका NH 24  पर बरेली दिल्ली रोड पर बरेली में घुसने से ठीक पहले लगा है।

 इसका वजन करीब २०० किलो है जिसमे लोहे पीतल आदि की कारीगरी का नजारा आपको यहाँ देखने को मिलता है।  बरेली का नाम वैसे तो बहुत से चीजों से होता है , जैसे बरेली का सुरमा , बेंत के फर्नीचर , लकड़ी का काम ,जरी का काम, दरी का काम , यहाँ के सात नाथ मंदिर जिसके कारण बरेली को नाथ नगरी भी कहा जाता है।

 साल १९६६ में एक फिल्म आयी थी मेरा साया जिसमे सुनील दत्त और साधना पर फीलमाया गया एक गाना बहुत प्रसिद्ध हुआ " झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में " ये गाना इतना पॉपुलर हुआ की बरेली को देश के कोने कोने पहचाना जाने लगा।  अब बरेली को उसका झुमका मिल गया है जो यहाँ की शोभा बढ़ा रहा है।