History, Heritage,Culture, Food, Travel, Lifestyle, Sports
healthy food recipes इस मौसम में खाएं स्वाद और सेहत से भरे बथुए के पराठे :healthy food in winters
Wednesday, 21 Dec 2022 06:20 am
History, Heritage,Culture, Food, Travel, Lifestyle, Sports

History, Heritage,Culture, Food, Travel, Lifestyle, Sports

इस मौसम में खाएं स्वाद और सेहत से भरे बथुए के पराठे

 

ठण्ड के मौसम में बाजार में हरी सब्ज़िया बहुत मिलने लगती हैं और जैसा की हम सभी जानते हैं की पत्ते वाली सब्ज़ियां सेहत के लिए बहुत अच्छी होती हैं लेकिन इन्हे बनाना और खास क्र के बच्चों को खिलाना ज़्यादातर माओं के लिए बहुत कठिन काम हो जाता है, क्यूंकि बच्चे हरी सब्ज़ियां खाना पसंद नहीं करते, तो ऐसे में उन्हें हरी सब्ज़ी आसानी और मज़ेदार तरीके से कैसे खिलाई जाएं ये एक बड़ा सवाल बन जाता है। 
तो दोस्तों आज हम आपके लिए एक सरल सेहतमंद और स्वादिस्ट रेसिपी लाये हैं : बथुए के पराठे


आमतौर पर बथुए को उबालने से पहले ग्रहरियाँ उसकी पत्तियों को डंडी से अलग कर देती हैं जिसमे समय भी अधिक लगता है और काफी अधिक मात्रा में बथुआ बर्बाद हो जाता है।  तो इसलिए ऐसा न करके आप पहले बथुआ बीन लें फिर उसे अच्छे से पानी से धो लें और उसे डंडियों समेत ही उबाल लें। अच्छे से उबाल जाने के बाद सारा पानी निचोड़ ले और पीसने की बजाए अपने हाथों से मीनजह लें और लोहे की कढ़ाई में पिसा अदरक और हींग, जीरा, हल्दी और नमक दाल कर घी या तेल में भून लें।  इस भुने बथुए को आप कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं, चाहे आटे में गूंदते समय मिला लें चाहे पराठा बेलते समय भर कर पराठा बना लें चाहे दही में मिला कर रायता बना लें या चाहे तो सूखी सब्ज़ी की तरह अलग से रोटी या परांठे के साथ खा लें। इस तरह से बथुए का सारा फाइबर उसी में रहता है और बथुए के पराठे स्वादिस्ट होने क साथ साथ बहुत पौष्टिक होते हैं क्यूंकि बथुए में बहुत विटामिन A  और फाइबर होता है जो आँखों  और शरीर के पाचन तंत्र क लिए बहुत अच्छा होता है और कब्ज़ जैसी बीमारियों से तुरंत आराम देता है।