No icon

औस्ट्रिच के अंडे( ostrich egg globe)

औस्ट्रिच के अंडे पर बना दुनिया का सबसे पुराना नक्शा ( ostrich egg globe)

2012 में लंदन की एक मैप प्रदर्शनी में दिखा , संतरे से कुछ बड़े आकार का एक दुर्लभ 500 साल पुराना ग्लोब जिसे औस्ट्रिच  के 2 अंडों के नीचे वाले हिस्सों को मिला कर बनाया गया था । इस ग्लोब की कार्बन डेटिंग से पहले जिस कौपर  के बने ग्लोब को सबसे पुराना ग्लोब माना जाता था वह था, 1510 का कौपर हंट - लेनॉक्स ग्लोब , लेकिन ये औस्ट्रिच ग्लोब उससे भी पहले बनाया गया था करीब 1500 -1504 के बीच ।

इसे इतना दुर्लभ खोज इसलिए माना जा रहा है क्यूंकि अभी तक जो भी प्राचीन नक़्शे मिलते थे वह किसी पत्थर , लकड़ी के टुकड़े पर या जानवर की खाल पर बने मिलते थे लेकिन ये अनोखा  ही है जो की औस्ट्रिच के अंडे पर बनाया गया था। इसे आज से 500  साल पहले बड़ी ही सफाई के साथ  और सटीक तरीके से  बनाया गया था,  जिसमे आज की नयी दुनिया के कई देशों को जैसे जापान , ब्राज़ील , अरेबिया और नौर्थ अमेरिका को कुछ बिखरे हुए आईलैंड्स के रूप में दिखाया  गया है  

और पानी के मार्गों को अंकित किया गया है। इस ग्लोब की सटीकता का पता ग्लोब पे लिखे इटैलियन वाक्य से चलता है जिसका इंग्लिश अनुवाद में मतलब होता है की  "यहाँ ड्रैगन हैं"  जो की साउथ एशिया  के पास लिखा है और आज अगर आप ग्लोब में वो जगह देखेंगे तो वहाँ चाइना  आता है ,और हम सब ही जानते हैं की  ड्रैगन चाइनीस का सिम्ब्ल  होता है।

Comment