No icon

इक्वेडोर की गुफाओं में मिले संस्कृत से जुड़े तार (ecuador cave)

इक्वेडोर की गुफाओं में मिले संस्कृत से जुड़े तार (ecuador cave)

  • साउथ अम्रेरीका के देश इक्वेडोर की गुफा में मिलीं धातु की हज़ारों किताबें , लेकिन यह क्या धातु है इस का पता नहीं चल पारहा है. कुछ किताबें सोने के जैसे धातु की बानी लगती हैं जिन पर क्या लिखा है कोई नहीं पढ़ पाया. इन गुफाओं में से करीब 350 आर्टिफैक्ट्स मिलें हैं जिन में से कुछ आर्टिफैक्ट्स ने आर्कियोलॉजिस्ट्स को चकरा दिया है. जैसे की एक है रहस्य्मयी पत्थर का 25 cm लंबा पिरामिड जिस पे ओरियन नक्षत्र बना है और संस्कृत से भी पुरानी लिपि मे कुछ लिखा है जो इसे 6000 साल से भी ज़्यादा पुराना बनता है, दूसरा पत्थर का रॉयल कोबरा क्यूंकि रॉयल कोबरा साउथ ईस्ट एशिया में होता है और साउथ अमेरिका में नहीं मिल सकता , तो सोचने वाली बात यह है की यह आधे ग्लोब की दूरी पर कैसे आया? इन आर्टिफैक्ट्स की खासियत यह है की साधारण रूप से देखने पर यह आम पत्थर के लगते हैं लकिन जब इन्हे उल्ट्रावॉइलेट किरणों के नीचे रक्खा गया तो कई तर्हां की आकृतियां और लिखित लिपियाँ उभर के आयीं . जिनमे से कुछ ज्योमेट्रिकल और अरिथमेटिकल आकृतियां हैं , तो कुछ पे तारों और नक्षत्रों की आकृतियां नज़र आयीं . कुछ किताबों और आर्टिफैक्ट्स पे ब्राम्ही और हरप्पन भाषा में कुछ लिखा है. इसी के साथ एक 60 सेंटीमीटर लंबा पत्थर का स्लैब मिला है जिस पर दुनिया का नक्शा बना है.आर्केओलॉजिस्ट्स का कहना है की यह नक्शा 10000 से 12000 साल से भी ज़यादा पुराना है , और इस ओर इशारा करता है की हम अपने पूर्वजों के बारे मे कितना कम जानते हैं!!

Comment