needle history,sui ka itihas,50 ,000 साल पुरानी सुई
oldest needle,50,000 साल पुरानी सुई, history of needle
किसी भी चीज़ को सिलने के दो ही तरीके होते हैं , या तो मशीन से या फिर हाथ से , लेकिन दोनों तरीकों में एक हे चीज़ का इस्तेमाल होता है और वो है सुई. हमें लगता है की सुई एक आधुनिक औज़ार है जिससे चीज़े सिली जातीं हैं , पर आपको जान के हैरानी होगी की सुई आधुनिक नहीं बल्कि 50 ,000 साल से भी पुराना औज़ार है ! और इसका सबूत साइबेरिया केे एटलाई माउंटेंस की डेनिसोवा गुफा से सन 2016 में मिला , जहाँ पुरातत्व विभाग को एक 50 ,000 साल पुरानी सुई खुदाई में मिली जिसे दुनिया की सबसे पुरानी सुई बताया जा रहा है. ये किसी धातु से नहीं बल्कि एक विशाल चिड़िया की हड्डी से बनी है और आज भी इस्तेमाल करने लायक है. आर्केओलॉजिस्ट्स को वहां से और भी सुईयें मिलीं लेकिन ये सुई सबसे पुरानी होने के साथ सबसे लम्बी भी है जिसकी लम्बाई 7cm है.
Comment