दिल्ली से लेकर शिमला तक, पटियाला से लेकर नैनीताल तक, गंगटोक से लेकर जबलपुर और बम्बई से लेकर बंगलौर तक जब भी कभी आप भारत के किसी भी शहर में जाएंगे तो आपको कुछ मिले न मिले पंजाबी रेस्टुरेंट ज़रूर मिल जाएंगे , जहाँ पंजाबी खाने की एक से एक चीज़ें मिल जाएंगी । फिर चाहें वो आलू परांठा हो लच्छा परांठा हो सरसों का साग ,मक्के की रोटी, दाल मखानी, बटर चिकेन,बैंगनभरता या छोले भठूरे हों सब का ज़ायका आप ले सकते हैं। पंजाबी भोजन भारत के तो हर हिस्से में खाया और पसंद किया जाता ही है, विदेशों में भी अब आपको पंजाबी रेस्ट्रॉ बड़े आराम से मिल जाएंगे । फिर चाहें वो अमरीका हो या जापान, सिंगापुर हो या चीन.......