अगर आप बरेली में रहते हैं तो आपने कभी न कभी हमारे शहर के विभिन्न जगहों की चाट ज़रूर खाई होगी और अगर आप बरेली आने की सोच रहे हैं तो घंटा घर की चटोरी गली के गोलगप्पे , टिक्की, चाट, चाऊमीन खाना ना भूलें . उसके बाद जब कुछ मीठा खाने का दिल करे तो बी.पी. एम्. के. या बी. पी.जे.पी गज़क भण्डार से जाड़ों में मिलने वाली कई तरह की गज़क , रेवड़ी, चिक्की और मुँह में रखते ही घुलजाने वाले तिलबुग्गे ट्राई करें . बरेली के जाएके का स्वाद यहीं तक सीमित नहीं है, जब आप बड़े बाजार से सिविल लाइंस की ओर बढ़ेंगे तो दीनानाथ की मशहूर लस्सी को पीने से अपने आप को नहीं रोक पाएंगे . यहाँ से थोड़ा आगे चलने पर हनुमान मंदिर के सामने शाम की समय किप्पस की करारी टिक्की भी खा सकते हैं वहां पास में ही चमन चाट वाला खड़ा दिखेगा जिसकी चाट बेहतरीन होती है जिसे खा के मन खुश हो जाएगा.
और एक बार खाने के बाद आप बरेली के इन बेहतरीन ज़ायकों को भुला नहीं पाएंगे ........