आपने कई तरह के म्यूज़ीयम देखे और सुने होंगे ! लेकिन क्या आपने कभी सुना है की कोई जूतों का म्यूज़ीयम भी हो सकता है???
जी हाँ कैनेडा के टोरॉन्टो में ब्लोर स्ट्रीट पर बना है एक खूबसूरत "बाटा शू म्यूजियम" जहाँ दुनिया भर से लाये गए जूते रखे हैं । यहाँ कई देशों के हिस्टोरिकल जूते, अजीबोगरीब जूते, सिलेब्रिटीज़ के जूते रखे जाते हैं, उन्हे प्रिज़र्व किया जाता है, उनपर रिसर्च भी होती है और उनकी एक्ज़ीबिशन होती है . यहाँ करीब 13500 से ज़्यादा जूते मौजूद हैं . यहाँ चार एक्ज़ीबिशन गैलरीज़ हैं जहाँ जूते समय के साथ बदलते रहते हैं .........