चित्रकूट के आस पास घूमने वाली जगहें जैसे भरत मिलाप मंदिर: जहाँ हैं प्रभु श्री राम जी के पैरों के निशान, यज्ञ वेदी : जिसे ब्रह्मा जी ने बनाया था इस सृष्टि की रचना से पहले , जानकी कुंड, हनुमान धारा: जहाँ हनुमान जी ने अपने अंदर की आग को शांत किया था, लंका से आने के बाद . स्फटिक शिला : कहते हैं यहाँ माता सीता को जयंत ने कौए का रूप धारण करके चोंच मारी थी. ऐसे ही कई और जगहें भी हैं जैसे राम घाट, सीता रसोई, भरत कूप और गुप्त गोदावरी आदि .