सतपुड़ा का मतलब होता है सात पहाड़। मध्य प्रदेश के होशांगाबाद जिले में स्थित हैं घने सतपुड़ा के जंगल. आम जंगलों से कुछ अलग हैं क्योंकि यहाँ जंगली जानवरों और पेड़ पोधों के अलावा भी बहुत कुछ है जैसे धूपगढ़ चोटी, बी झरना,पांडवों की गुफाएँ और पंचमणी पहाड़ी की कुछ गुफाओ पर हज़ारों (1500 से 10 ,000 ) साल पुरानी पेंटिंग्स जो इसे वर्ल्ड हेरिटेज साइट बनाती हैं !