History, Heritage,Culture, Food, Travel, Lifestyle, Sports
एशिया का सबसे स्वच्छ गांव asia clean village in india एशिया का सबसे स्वच्छ गांव: भारत मे asia clean village in india
Wednesday, 17 Apr 2019 08:08 am
History, Heritage,Culture, Food, Travel, Lifestyle, Sports

History, Heritage,Culture, Food, Travel, Lifestyle, Sports

जी हाँ दोस्तों मेघालय का एक छोटा सा गांव मावल्यान्नॉंग ने २००३ में पुरे एशिया का सबसे साफ़ गांव होने का ख़िताब जीता था . इसे गोड्स ओन गार्डन भी कहते है . यहाँ प्लास्टिक बैग्स के इस्तेमाल पर बैन है . सड़कों के किनारे जगह जगह आपको बम्बू के बने डस्टबिन मिल जायेंगे जिसे वे खुद बनाते है . यहाँ के लोग खुद सड़कों की साफ़ सफाई रखते है . यहाँ तक की छुटी वाले दिन बच्चे भी . हर घर से एक सदस्य को कम्युनिटी सफाई कार्यक्रम में हिस्सा लेना अनिवार्य है . अपने घरों को साफ़ स्वच्छ रखने के लिए लोगों ने अपने घरों के आगे रेन वाटर हार्वेस्टिंग , कूड़े को रीसायकल करना , बम्बू के डस्टबिन इस्तेमाल करना जैसे कदम उठायें है . 
बाकि गांवों को भी इस तरह के कदम उठाने चाहिए ताकि हम एक बेहतरीन और साफ़ सुथरा समाज अपनी पीढ़ी को दे सकें . एक सुन्दर देश बना सकें . प्रकृति के गोद में बैठी धरती दे सकें

.