दोस्तों हॉलैंड में एक जगह है गिएथूर्न. यहाँ पर एक पूरा का पूरा शहर बसा है पानी पर . नहर पर . जबरदस्त हरियाली . शुद्ध साफ़ हवा, बेहतरीन मौसम , के शायद आपने कभी ऐसा देखा भी न हो . 90 किलोमीटर में बसा ये शहर एक नहर पर बसा है और इतनी खूबसूरती से वह घर बने है . की कमाल है . यहाँ अगर आपको कही जाना है तो आपको सिर्फ बोट या नौका से ही जाना होगा . सभी पडोसी भी आपस में बोटिंग से एक दूसरे के घर जाते है . फायर मैन भी बोट से ही जाते है . सुन्दर सुन्दर घर . बस जन्नत है . आईये देखते है .