दोस्तों हम जैसे जैसे प्राचीन इतिहास की परतें खोलते जा रहे है हमें ऐसा लग रहा है की हम प्राचीन लुप्त हो गयी सभ्यताओं से काफी पीछे है .
इसका कारण भी है . अगर आप प्राचीन काल की कुछ चीजों को देखें जो खुदाई में मिली है , या प्राचीन घरों के अवशेषों को देखें , जो मिले है, या प्राचीन मोहरें , प्राचीन मानव कंकालों को देखें जो ५००० हज़ार साल बाद भी हमें साबुत मिले .
तो आपको ये सोचने पर मजबूर होना पड़ेगा की उनके पास कौन सी ऐसी टेक्नोलॉजी थी या किस तरह की चीजें थी जिससे वो इतने हजारों साल बाद भी साबुत है. आज आप एक घर बनाइये वो ५० साल में मिटटी बन जायेगा अगर आप उसमे न रहें . उसके अवशेष भी नहीं मिलेंगे .
या इतने बड़े बड़े पत्थरों के टुकड़े वो लोग एक जगह से दूसरे जगह तक कैसे ले जाते थे . ये कल्पना से परे है.
शायद उस समय भी विमान होते थे , ये संभव है . कई खोजों में इसके साबुत भी मिले है .या अगर आप हमारे वेदों को उठा कर देखें तो इसका प्रमाण भी मिलेगा .
शायद हम उनसे काफी पिछड़े हुए है अभी भी.
कल हम आपको एक और महत्वपूर्ण खोज़ दिखाएंगे . हमारे साथ बने रहे . हमें लाईक और शेयर जरूर करें . हमारा हौसला बढ़ाने के लिए आप सब का शुक्रिया l