महल जिसमे दौड़ती है चांदी की ट्रेन : जय विलास पैलेस( jai vilas palace) महल जिसमे दौड़ती है चांदी की ट्रेन : जय विलास पैलेस( jai vilas palace)
Wednesday, 17 Apr 2019 09:58 am
History, Heritage,Culture, Food, Travel, Lifestyle, Sports
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित जय विलास पैलेस देश के खूबसूरत महलों में गिना जाता है,इस महल का निर्माण 1874 में जीवाजी राव सिंधिया ने करवाया था. यह एक विशाल महल है, जो 1,240,771 वर्ग फीट के क्षेत्र में फैला हुआ है।