History, Heritage,Culture, Food, Travel, Lifestyle, Sports
कहाँ है काला पानी की जेल : सेलुलर जेल( cellular jail) कहाँ है काला पानी की जेल : सेलुलर जेल( cellular jail)
Wednesday, 17 Apr 2019 10:16 am
History, Heritage,Culture, Food, Travel, Lifestyle, Sports

History, Heritage,Culture, Food, Travel, Lifestyle, Sports

अंडमान की राजधानी पोर्टब्लेयर मे अंग्रेजों द्वारा बनवाई गयी 1897  की सेलुलर जेल है जिसमे भारतीय कैदियों को रखा जाता था। ऑक्टोपस के आकार की इस जेल मे 7  भाग हैं , जिसमे से अब बस 3  भाग ही शेष बचे हैं । जेल में कैदियों के सैल इस तरह बनाये गए थे की एक कैदी दुसरे कैदी के किसी भी तरह संपर्क में न आपाये, और उन कोठरियों में बहुत काम जगह होने के साथ हवा , रौशनी का स्रोत भी न के बराबर ही था। ये जेल सामान्य जेलों से अलग  थी क्यूंकि इस जेल में कैदियों को एक दुसरे  को मिलने , यहाँ तक की देखने की भी इजाजत नहीं थी ।हर कैदी को अलग थलग रखा जाता था। यहाँ एक म्युज़ियम  भी है जहाँ कैदियों के कपड़े और बेड़ियाँ, जेलरों के कपड़े, हेलमेट आदि रखे हैं. इसी के साथ कैदियों  को दी जाने वाली यातनाओं को भी दर्शाया गया है. यहाँ सेलुलर जेल का वास्तविक मॉडल भी रखा है .