कर्नाटक के कित्तूर गाँव जो, किसी समय में एक छोटा सा राज्य हुआ करता था, में स्थित है , रानी चेन्नम्मा का किला जो की कर्नाटक का एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक धरोहर और मुख्य पर्यटक स्थल है . इसे " कित्तूर चेन्नम्मा किला" भी कहते हैं. किले के अंदर रानी चेन्नम्मा का महल भी है. इस किले का निर्माण अलप्पा सरदेसाई ने अपने राज्यकाल में करवाया था जिसे वहाँ के स्थानीय बहुतायत में पाए जाने वाले ब्लैक बेसाल्ट पत्थर से बनवाया गया था