History, Heritage,Culture, Food, Travel, Lifestyle, Sports
कुण्डी भंडाराkundi bhandara ,burhanpur madhya pradesh 400 साल पहले की प्राकृतिक पानी वितरण तकनीक: कुण्डी भंडारा (बुरहानपुर, मध्य प्रदेश) ,kundi bhandara ,burhanpur madhya pradesh
Wednesday, 17 Apr 2019 10:28 am
History, Heritage,Culture, Food, Travel, Lifestyle, Sports

History, Heritage,Culture, Food, Travel, Lifestyle, Sports

जहाँ आज के युग में पानी की समस्या इतनी बढ़ती जा रही है उस समय में कहीं इतनी पुरानी पानी वितरण करने वाली सुरंगों का मिलना और होना अपने आप में किसी वरदान से काम नहीं है. जी हाँ दोस्तों हम बात कर रहे हैं मुग़ल काल की बनी अदभुत अंडरग्राउंड वाटर डिस्ट्रीब्यूशन चैनल की जिसे मुगलों के समय में बुरहानपुर के सूबेदार अब्दुर्रहीम खान -ए  खाना ने इस जगह को पानी की किल्लत से निजात दिलाने के लिए सन 1612 में बनवाया था.

इन अंडरग्राउंड नहरों के पानी का स्रोत सतपुड़ा की पहाड़ियों और झरनों में है. ये करीब 80 से 90 फिट नीचे हैं. इन नहरों का  जमीन के नीचे तो घुमावदार जाल है ही जमीन के ऊपर भी कई मुहाने बने हैं  जिनमें से पानी निकाला जाता था और आज भी वहाँ के आधे शहर की पानी आपूर्ति का स्रोत हैं. 12 महीने बहने वाला  ये पानी बेहद ही साफ और शुद्ध है !