पंजाब के प्रमुख नगर बठिंडा में बना किला मुबारक देश के राष्ट्रीय स्मारको में से एक है. छठी शताब्दी में बना यह ईंट का सबसे पुराना और ऊँचा किला है .
इस किले को 2000 साल पहले भाटी राजपूत राजा बीनपाल ने बनवाया था .यह करीब साढ़े चौदह एकड़ में बना है . इस किले में पहली महिला शासिका रज़िया सुल्तान को सन 1239 में उसके ही गवर्नर अल्तुनिया ने कैद कर लिया था .
इस किले को रज़िया सुल्तान किला,गोविन्दघर,बकरामघर आदि नामो से भी जाना जाता है. किले में एक गुरुद्वारा भी बना है जिसको पटियाला के महाराजा करम सिंह ने बनवाया था. सिखों के दसवे गुरु श्री गुरुगोविंद सिंह जी(1705 ) में यहाँ आये थे.
एक बार बाबर अपने साथ कुछ तोपें लेकर इस किले में आया था जिनमें से 4 तोपें आज भी यहाँ मौजूद है यह सोने,चाँदी,लोहा और पीतल की बनी है!