मध्य प्रदेश के ग्यारसपुर जिले में स्थित है एक प्राचीन मंदिर जिसका नाम है बाजरामठ मंदिर इस मंदिर का निर्माण 10 वि शताब्दी में हुआ था. ये मंदिर सर्वप्रथम तीन देवताओं की आराधना के लिए बना था ( सूर्य, विष्णु, शिवा) जिसे बाद में जैन मंदिर में परिवर्तित कर दिया गया.