हमारे शरीर के रोयें कांप जाने चाहिए जब हम यह देखें की एक पिता अपने पुत्रों से कहे की जाओ और धर्म की रक्षा के लिए मेरी आँखों के सामने शहीद हो जाओ .
कभी अपने परिवार को सामने रख कर सोचें .
ऐसे थे महान राजा और शूरवीर हिन्दू योद्धा गोबिंद राय जो हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए गोबिंद सिंह बने .
और सिंघों की तरह शहीद हुए . आइये उनके वस्त्रों और उनके महान हथियारों के दर्शन करें .