थोड़ा दिमाग पर जोर डालें
8000 साल पुरानी उन्नत सभ्यता ...
सिंधु घाटी सभ्यता
ये चीजें आपको दीखाने का मतलब सिर्फ इतना है की आप अपने दिमाग पर जोर डालें और सोचें की हमसे भी उन्नत लोग इस धरती पर रहते थे 8000 साल पहले और वहां उनके शहर में मेले भी लगते थे जिसमे ये खिलोने और बर्तन भी बिकते थे , जो हमसे जायदा व्यवस्थित तरीके से ज़िन्दगी जीते थे. किसी कारण वो ख़त्म हो गए .