फ्रांस के मॉन्टीगनक शहर में चार बच्चों ने अपने कुत्ते का पीछा करते करते एक ऐसी छुपी हुई गुफा का रास्ता ढूंढा जिसमे पाषाणकालीन अद्भुत चित्रकारी की हुई थी . आर्केओलॉजिस्ट के मुताबिक ये पेंटिंग्स १५००० से १७००० साल पुरानी मानी जा रहीं हैं. इन गुफाओं में करीब ६०० चित्र और करीब १५०० गुदे हुए सिम्बल्स हैं . इन चित्रों में जायदातर जानवरों के चित्र हैं . इन चित्रों में सिर्फ एक ही चित्र हैं जो मानव का हैं और उसका सर चिड़िया का हैं . हज़ारों साल बाद भी इनका रंग हूबहू बना हुआ हैं . लेकिन गुफाओं को अब आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया हैं क्यों की लोगों के आने जाने से और उनकी साँसों से तथा अधिक रोशनी की कारण ये चित्र ख़त्म होने लगे थे .