पेरू के नाज़्का डेजर्ट में है विचित्र बड़ी बड़ी लाइन्स की आकृतियां जो मीलों के दायरे में फैली हुई है .आर्कियोलॉजिस्ट के मुताबिक ये लाइन्स 200 BC से 500 AD के समय की है . 1127 में इन्हे पेरू के आर्कियोलॉजिस्ट ने खोजा था . . इन आकृतियों को जमीन पर खड़े होकर समझा नहीं जा सकता . प्लेन से या हेलीकाप्टर से ऊपर उड़ते हुए ही ये साफ़ दिखाई देती है . इनमे कई तरह की लाइन्स है जैसे जोमेट्रिकल आकृतियां ( TRIANGLES , RECTANGLES एंड ZIGZAG ) , तो कई पक्षियों , जानवरों , आदमियों , पेड़ पौधों और ASTRONAUT की आकृति नज़र अति है . ये लाइन्स इतनी बड़ी और विचित्र है की इन्हे वर्ल्ड हेरिटेज का दर्ज़ा दिया गया है .