इतिहासकारों को एक ऐसी किताब मिली है जो ६०० साल पुरानी मानी जाती है. और इसे पढ़ पाना अभी तक संभव नहीं हो सका है . इस किताब की जब कार्बन डेटिंग की गयी तो पता चला चला की ये 15th सदी की है . इस किताब को हाथ से लिखा गया है और इसमें २४० पन्ने है . इस किताब में जो तस्वीरें बनी है वो सभी हाथ से बनी है . इन तस्वीरें और इसमें लिखी लिपि या भाषा को आज तक कोई नहीं पढ़ पाया है . इसकी तस्वीरें को आज तक कोई भी समझ नहीं पाया है . इस किताब की भाषा को वॉयनिक मैनुस्क्रिप्ट नाम दिया गया है . इस किताब को दो से जायदा हाथों से लिखा गया है . इसकी कई धारणाएं है की इस किताब को इस तरह से लिखा गया है की इसके रहस्य को छिपाया जा सके , जो किसी रहसय के छिपे होने का अंदाज़ा है . इसमें सूर्य मंडल का भी वर्णन है . कुछ लोगों का मानना है की इसे मंगल ग्रह की निवासियों द्वारा भी बनाया गया है .ये एक नयी भाषा भी हो सकती है . या उस समय का गूगल भी हो सकता है .फ़िलहाल ये एक रहस्य बना हुआ है . आइये देखें किताब की कुछ पन्नों की तस्वीरें जो सबसे जायदा चर्चा में रहीं