History, Heritage,Culture, Food, Travel, Lifestyle, Sports
sun temple Almora almora tourist place,सूर्या मंदिर : अल्मोड़ा ( sun temple almora
Thursday, 18 Apr 2019 10:37 am
History, Heritage,Culture, Food, Travel, Lifestyle, Sports

History, Heritage,Culture, Food, Travel, Lifestyle, Sports

यहाँ है नार्थ इंडिया का एक मात्र सन टेम्पल . हमारे देश में पत्थरों और चट्टानों को काट के अदभुत शिल्पकारी करे हुए मंदिर महाराष्ट्र से लेकर साउथ तक और साउथ से लेकर ओर्रिसा तक कई देखे और सुने गये हैं , लकिन कुमाऊ छेत्र का सूर्या टेम्पल जिसे बरादित्या टेम्पल भी कहते है एक पूरब मुखी मंदिर है . यह कुमाऊ क्षेत्र के सबसे ऊंचे और लम्बे मंदिरों में से एक है . मंदिर की बनावट और इस के पिल्लर्स पर लिखावट से पता चलता है की यह 13 वि शताब्दी मे बनाया गया होगा . इसे राजा कटारमल ने बनवाया था . यह अल्मोड़ा से 19 km की दूरी पर समुद्री स्तर से 2116 mtr की ऊंचाई पर स्थित है . इस के लकड़ी के पैनल्स और दरवाजों की अदभुत शिल्पकारी इसे कोनार्क मंदिर के बाद भारत का दूसरा सबसे ख़ूबसूरत मंदिर बनाती है इन दरवाजो और पैनल्स को एक 10 सेंचुरी की प्रतिमा की चोरी के बाद नेशनल मिऊज़ीयम, दिल्ली में रखा गया है!