मुगल काल में हाफिज रहमत खान ने 1769 में इस मस्जिद को बनवाया था .इस मस्जिद की दीवारें पूरी तरीके से मुगल शैली में बनी हुई है, लेकिन इसकी छत की बनावट में बंगाली छवि दिखाई देती है. जामा मस्जिद में एक सूरज घड़ी अभी भी है. यह मस्जिद दिल्ली की प्रसिद्ध जामा मस्जिद की शानदार प्रतिकृति है. हाफिज रहमत खान की मृत्यु के बाद उन्हे यहीं दफना दिया गया था. हर शुक्रवार को सभी मुस्लिम भाई यहाँ इकट्ठे होते हैं और नमाज़ अदा करते है।