हुसैनाबाद का क्लॉक टावर देश की सबसे ऊँचे घण्टाघरों में से एक माना जाता है , इसकी ऊंचाई 67 मीटर है .इसके निर्माण की शुरुआत नवाब नसीर - उद- दीन ने सन 1881 में करवायी थी और 1887 में इस का निर्माण पूर्ण हुआ था . यह टॉवर भारत में विक्टोरियन और गोथिक शैली की वास्तुकला का शानदार उदाहरण है . इस घंटाघर में लगी घड़ी की सुईयां बंदूक धातु की बनी हुई हैं जिन्हे लंदन के लुईगेट हिल से लाया गया था। इसके विशाल पेंडुलम 14 फीट की लंबाई के हैं और घड़ी के डायल पर फूलों की डिजाइन के नंबर बने हुए हैं, जो हर घंटे के बाद बजते हैं .