History, Heritage,Culture, Food, Travel, Lifestyle, Sports
रानी के मैदान : रानीखेत की खूबसूरत वादियां (ranikhet ) रानी के मैदान : रानीखेत की खूबसूरत वादियां (ranikhet)
Thursday, 02 May 2019 07:23 am
History, Heritage,Culture, Food, Travel, Lifestyle, Sports

History, Heritage,Culture, Food, Travel, Lifestyle, Sports

चारों तरफ से खूबसूरत नज़ारों को ओढ़ें खड़ा उत्तराखंड का एक पहाड़ी शहर - रानीखेत


रानीखेत को उसका नाम रानी पद्मिनी से मिला जो इस जगह की खूबसूरती से इतनी मत्रमुग्ध हो गयी की यहाँ रहने का फैसला किया और इसी वजह से इस जगह का नाम रानीखेत पड़ गया .

यहाँ कई खूबसूरत घूमने की जगहें हैं जैसे 8 वीं शताब्दी का झूला देवी मंदिर , मनकामेश्वर मंदिर , चौबटिया उद्द्यान जो अपने सेब , खुमानी , आड़ू, आलूचे( आलू बुखारा ), और खूबसूरत फूलों के बागों के लिए मशहूर है .

यहाँ एक म्यूजियम भी है जिसका नाम कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर म्यूजियम है. रानीखेत जिस चीज के लिए सबसे ज़्यादा मशहूर है वो है इसके दूर दूर तक फैले हरे भरे गोल्फ ग्राउंड . यहाँ का एक गोल्फ कोर्स एशिया के सबसे ऊँचें गोल्फ कोर्स में से एक है .