रेजीडेंसी का निर्माण नवाब आसफ-उद- दौला ने 1775 में शुरू करवाया था और 1800 ई. में इसे नवाब सादत अली खान के द्वारा पूरा करवाया गया.1857 में आजादी की लड़ाई के बाद अंग्रेजों ने इस पर कब्ज़ा कर लिया था और इसे अपने रहने का स्थान बनाया इसलिए इसका नाम रेजीडेंसी पड़ गया.यहाँ बेंक्वेट हाल, डाक्टर फेयरर का घर, बेगम कोठी, बेगम कोठी के पास एक मस्जिद, आदि प्रमुख थे.आज भी यहाँ की दीवारों पे तोप के गोलों के निशान बने हुए हैं. यहाँ एक म्यूजियम एक खंडहर चर्च और एक कब्रिस्तान है जिसमें लगभग 2000 अंग्रेज सैनिकों,औरतों और बच्चों की कब्र बनी हुई है.