अबख़ाज़िया के गारगा जिले में स्थित है दुनिया की सबसे गहरी गुफा . क्रुबेरा केव को उसका नाम एलेक्सेंडर क्रुबेर से मिला जिन्होंने इस गुफा को 1960 में ढूंडा था, जिसके बाद कई अन्य सालों तक इस गुफा पर शोध चलता रहा. सन 2001 में क्रुबेरा , दुनिया की सबसे गहरी गुफा मानी जाने वाली , ऑस्ट्रिआ की लैम्प्रेशौल केव (1632 मीटर ) से 80 मीटर ज्यादा गहरी निकली और 2012 में इस गुफा की कुल गहराई का पता चला जो की 2204 मीटर(7230 .971 फिट) नापी गयी , और इसे दुनिया की सबसे गहरी गुफा का खिताब हासिल हो गया.