मेले प्रदर्शनियां हमारे देश की संस्कृति का हिस्सा है वैसे तो हर तीज त्यौहार पर देश के अलग अलग शहरों में जगह जगह मेले लगते हैं जिनमें तरह तरह के स्टॉल लगते हैं । लेकिन आज हम आपके सामने जिस मेले की तस्वीरें ले के आये हैं वो आम मेलों से अलग है क्योंकि ये है आनंद आश्रम रोड पर विकास भवन के पास अर्बन हाट मे लगा हैण्डीक्राफ्ट मेला जिसमें देश के अलग अलग राज्यों से आये कारीगर अपने स्टॉलज़ लगाते हैं ।