दोस्तों इससे पहले वाले पोस्ट मे हमने आपको मृदभाण्ड संस्कृति के लोगों के द्वारा बनाये गए मिट्टी के घड़े जो पीलीभीत के अभयपुर से प्राप्त हुए थे उन्हें दिखाया था और आज के पोस्ट मे हम आपको उसी संस्कृति के लोगों के अवशेष दिखा रहे हैं जिन्हे उसी जगह से ढूँढा गया है । अब आप सोचेंगे की इसमें क्या खास है तो दोस्तों गौर से देखने मे पता चलेगा की ये जो हड्डियाँ है वो आज के युग के लोगो के ढांचे से काफी बड़ी है जैसे की स्कल (खोपड़ी ) और दांत, आज के युग के लोगों से बहुत बड़ी है इससे पता चलता है की उस समय के लोग काफी लम्बे और बड़े होते थे।