पद्मनाभस्वामी मंदिर भारत के केरल राज्य के तिरुअनन्तपुरम में स्थित भगवान विष्णु का प्रसिद्ध हिन्दू मंदिर है। भारत के प्रमुख वैष्णव मंदिरों में शामिल यह ऐतिहासिक मंदिर तिरुअनंतपुरम के अनेक पर्यटन स्थलों में से एक है। पद्मनाभ स्वामी मंदिर विष्णु-भक्तों की महत्वपूर्ण आराधना-स्थली है। मंदिर की संरचना में सुधार कार्य किए गए जाते रहे हैं। उदाहरणार्थ 1733 ई. में इस मंदिर का पुनर्निर्माण त्रावनकोर के महाराजा मार्तड वर्मा ने करवाया था। पद्मनाभ स्वामी मंदिर के साथ एक पौराणिक कथा जुडी है। मान्यता है कि सबसे पहले इस स्थान से विष्णु भगवान की प्रतिमा प्राप्त हुई थी जिसके बाद उसी स्थान पर इस मंदिर का निर्माण किया गया है इस मंदिर के तहखाने जब खोले गए तो उसमे बेशुमार खज़ाना सामने आया . तभी से ये मंदिर चर्चा में आया . अभी भी एक छठा तहखाना खोलना बाकि है . माना जाता है की इस तहखाने में पांचवे तहखाने से भी जायदा खज़ाना है . छठे तहखाने का छोटा दरवाजा खोला जा चूका है , लेकिन उसके आगे एक लोहे का दरवाजा और है जिसपर नाग बने हुए है . शाही परिवार का कहना है की इस दरवाजे को खोलते ही अपशकुन होगा और पूरा मंदिर गिर पड़ेगा .
pictures credit:ancient orginis,kanigas.com,oneindia.com,shrirangam info exclusively,solomon gold,thequint.com,youtube