अब लें नैनीताल के रास्ते पर भी फ़ूड ट्रक के स्पाइसी स्नैक्स का मज़ा! जी हाँ दोस्तों जब आप जूलिकोट से नैनीताल की तरफ बढ़ते हैं तो रास्ते में अब आप रुक कर खूबसूरत नज़ारों के साथ "hunger's" फ़ूड ट्रक के स्पाइसी स्नैक्स का भी भरपूर मज़ा ले सकते हैं ।
जहाँ ये लोग अपने फ़ूड ट्रक में इंडियन और चाइनीज़ ब्रेकफास्ट जैसे कई तरह के स्टफ्ड पराठे, फ्राइड राइस, चिली पोटैटो,चिली पनीर,चिली चिकन,टी, कॉफ़ी आदि सर्व करते हैं ।