विंडरमेर बरेली का एक मात्र थिएटर है जहाँ अब बरेली के लोग भी
बड़े शहरों की तरह प्लेज़ का मज़ा ले सकते हैं। यहाँ देश भर की
विभिन्न नाटक कम्पनियाँ अपने प्रसिद्द नाटकों का मंचन करती
हैं।डाक्टर बृजेश्वर सिंह के इस थिएटर मे पिछले आठ सालों से
कई प्रसिद्ध नाटकों का मंचन, हर साल जनवरी के महीने मे होता
आ रहा है।इस साल विंडरमेर थिएटर मे थिएटर फैस्ट का आयोजन
19 जनवरी से 26 जनवरी तक हुआ जिसमे एक बार फिर रंगमंच
के मंझे हुए कलाकारों ने अपनी नाट्य अदाओं से समां बाँध दिया।
इस साल "बाबूजी, तानसेन,अमली,गुलाब जान, नोट्स ऑन चाय,
झलकारी" जैसे बेहतरीन प्लेज़ का मंचन हुआ।