भारत में मिला दुनिया का अबतक का सबसे पुराना हैलमेट......
जी हाँ दोस्तों अब तक यह माना जाता था कि दुनिया का सबसे पुराना हैलमेट इज़राइल के हाइफा की खाड़ी के तल से सन 2007 मे अकस्मात् ही ड्रिलिंग के दौरान मिला था जिसकी कार्बन डेटिंग करने पर पता चला की वह 2600 साल पुराना पीतल का शायद किसी अमीर ग्रीक योद्धा का हो सकता है।
लेकिन फिर सन 2018 की एक archaeological finding (भारतीय पुरातत्व विभाग के सर्वेक्षण ) जिसे उत्तर प्रदेश के बाघपत जिले मे स्थित एक गाँव "सिनौली" मे पिछले कई सालों से किया जा रहा था, मे कई प्राचीन चीज़ों के अवशेष मिले और उन्ही अवशेषों के साथ मिला दुनिया का सबसे पुराना हैलमेट जो की ताम्बे का बना है।
डॉ ऐस.के मंजुल जो की आर्केओलॉजिकल इंस्टीट्यूट के डाइरेक्टर होने के साथ साथ इस पुरातात्विक उत्खनन के इंचार्ज भी थे, के अनुसार इन चीज़ों की कार्बन डेटिंग से पता चलता है की ये करीब 4000 साल या उससे भी ज़्यादा पुरानी हो सकती हैं जो की 2600 साल पुराने पीतल के हैलमेट से कहीं ज़्यादा पुराना है ।
हमारे भारत मे कई वीर योद्धा हुए हैं और वो भी पिछले कुछ समय से नहीं बल्कि हजारों हजारों साल पहले से,जिसके सबूत हमे समय समय पर मिलते रहे हैं.
और हमें मौका देते रहे हैं अपने भारतीय इतिहास पर गर्वित होने का.