भगवन सूर्य की बेहतरीन शिल्पकारी की हुई कोणार्क के सूर्य मंदिर से प्राप्त ये मूर्ती 13 वी शताब्दी की है जिसमे सूर्य देव गहनों से सुसज्जित किसी ठोस चीज़ पर खड़े हैं और उनके नीचे अरुण देव ने सात घोड़ों की लगाम थाम रखी है। और सूर्य देव के ऊपर की तरफ सुन्दर और बारीक शिल्पकारी से आकाशिए देवी देवता भी बने हुए हैं। इतिहासकारों के अनुसार ये मूर्ती सूर्य मंदिर की सबसे सुन्दर मूर्तियों में से एक है जिसकी शायद 13 वी शताब्दी के समय मे मंदिर के पवित्र स्थान पर पूजा की जाती होगी।
information source:nationalmuseumindia.gov.in
pic credit:commons.wikimedia.org