भारत का मध्य प्रदेश राज्य अनगिनत प्राचीन मंदिरों,महलों और विश्वविख्यात गुफाओं का इतिहास अपने अंदर समेटे हुए है, ऐसे हे एक विश्विख्यात शहर है खजुराहो जहाँ के मंदिर देखने सारी दुनिया से पर्यटक आते हैं। बताया जाता है की इन मंदिरों का निर्माण चंदेल वंश के राजाओं ने 9 वीं शताब्दी से लेकर 12 वीं शताब्दी के दौरान करवाया था इन्ही मंदिरों में से एक मंदिर है घंटी मंदिर जिसके अवशेषों के रूप में कुछ खम्बे और बीच का मंडप और उसकी छत ही शेष रह गयी है ये मंदिर UNESCO द्वारा world heritage site तो घोषित है ही भारत सरकार द्वारा इसे राष्ट्रीय महत्त्व के स्मारक (Monument Of National Importance) की श्रेणी में भी रखा गया है। इस मंदिर को घंटी मंदिर इस लिए कहते है क्यूंकि यहाँ के खम्बों पर बहुत ही बारीक शिल्पकार से चेन और घंटे घंटियां बनी हुई हैं। इसके अलावा यहाँ से archaeology department को एक बड़ी सी मूर्ती भी मिली थी जो की अब खजुराहो म्यूजियम में रखी हुई है जिसपर 52 जिन्नों को जैन भगवानों के साथ उनके इर्द गिर्द बड़ी ही बारीकी से बनाया गया था।
information credit :en.wikipedia.org