900 Ad -1000 Ad यानी करीब 1121 साल पुरानी इस मूर्ती में भगवान् श्री कृष्ण ने कालिया नाग को पूँछ से पकड़ रखा है
और उसके फन पर नृत्य मुद्रा में और नीचे कालिया नाग हाथ जोड़कर अपनी गलती स्वीकार करते मुद्रा में दिख रहे हैं
इस मूर्ती के नीचे के भाग में चार कुंडे भी बनाये गए थे ताकि इसे आसानी से चलाया या खींचा जा सके।
info source and pic credit:artsandculture.google.com