कल यानी 8 November 2022 को नेपाल के माणिपुर की ज़मीन के नीचे से तीन भूकंपों का जन्म हुआ जिनका केंद्र धरती के 10 किलोमीटर नीचे था और उनमे से तीसरे यानी आखरी भूकंप की तीव्रता इतनी अधिक थी की उसके झटके उत्तरी भारत, दिल्ली में भी महसूस किये गए। पहला भूकंप नेपाल में रात 8:52मिनिट पर 4.9 रेक्टर स्केल की तीव्रता का था जो की बहुत ज़्यादा नहीं होता और इसका असर भारत में ना के बराबर था दूसरा भूकंप इसके थोड़ी देर बाद रात 9:41 मिनिट पर 3.5 रेक्टर स्केल की तीव्रता का था जिसका भारत में किसी को पता नहीं चला किन्तु अभी एक और भूकंप आना बाकी था जो इसके बहुत देर बाद आधी रात को आया जब अधिकतर लोग गहरी नींद में सो रहे थे वो था रात 1:57 मिनिट पर जिसकी तीव्रता 6.3 रेक्टर स्केल पर मापी गयी और ये इतना अधिक था की इसको उत्तर प्रदेश दिल्ली उत्तराखंड के लोगों ने महसूस किया और डरा भी दिया। भारत में कोई जान माल की हानि नहीं हुई किन्तु जहाँ इसका केंद्र था (नेपाल) वहां 6 लोगों की मृत्यु और एक घर को हानि पहुंची है ।