बरेली और आस पास की जगहों का पहला :रेल कैफ़े
अपनों के साथ फाइन डाइनिंग का आनंद लेना हो या बस दोस्तों के साथ चाय की चुस्की, हम हमेशा ही कोई ऐसी जगह ढूँढ़ते हैं जहाँ बैठ कर बस मज़ा आजाये। तो दोस्तों ऐसे ही कुछ हट के और अनोखे अनुभव के लिए भारतीय रेल ने बरेली वासियों के लिए इसी साल 9 जून 2023 को बरेली के इज़्ज़तन नगर स्टेशन पर अपनी एक पुरानी रेल की बोगी को रेल रेस्टुरेंट का लुक दे कर "The rail cafe " के नाम से उद्घाटन किया।
इस कैफ़े में एक प्यारा सा चाय नाश्ते का कार्नर भी है जिसका नाम टीकोना रखा गया है या आपको चाय कॉफी और साथ में कई स्वादिष्ट स्नैक्स मिल जाएंगे जैसे बन मक्खन, ग्रिल सैंडविच, फ्रेंच फ्राइज, मोमोस और भी बहुत कुछ .
रेल रेस्टुरेंट अंदर से बहुत सुन्दर तरीके से सजाया गया है और आपको यहाँ पूरा मेनकोर्स लंच और डिनर मिलता है।
रेसुरेन्ट की बाहरी साज सज्जा भी बहुत लुभावनी है और अपनी ओर आकर्षित करती है
रेल कैफ़े को दो भागों में बांटा गया है जिसमे से टी कोना 24 घंटे खुला रहता है और रेस्टॉरेंट दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक खुला रहता है।