No icon

फ़िरोज़ाबाद सुहाग नगरी ( firozabad, suhag nagri )

क्यों कहते हैं फ़िरोज़ाबाद को सुहाग नगरी( firozabad, bangle city

क्यों कहते हैं फ़िरोज़ाबाद को सुहाग नगरी :

रंगबिरंगी  चूड़ियां  सभी औरतों/ लड़कियों  को पहनना  और खरीदना पसंद होती हैं . चूड़ियों का ज़िक्र आते ही एक सवाल दिमाग मे आता है की आखिर इतनी सुन्दर चूड़ियां कहाँ से आती हैं और कैसे बनती हैं. दोस्तों उत्तर प्रदेश  का फ़िरोज़ाबाद शहर जो सुहाग नगरी के नाम से भी जाना जाता है अपनी कांच की चूड़ियों के लिए दुनिया  भर में  मशहूर है. कहते है की फिररोज़ाबाद का पुराना  नाम  चंदवार  नगर था , और उसके बाद बादशाह अकबर  के राज में  इसका नाम बदल कर फ़िरोज़ाबाद कर दिया गया . फ़िरोज़ाबाद में चूड़ियों का काम करीब 200  साल पुराना है . यहाँ के चूड़ी उद्द्योग  से ही  ज़्यादातर  लोगों का जीवन व्यापन जुड़ा हुआ है . यहाँ आज भी चूड़ियाँ पुराने तरीके  से हाथों से बनायी  जाती हैं और उन में हाथों से हे रंगबिरंगे  रंग भरे जाते हैं .

Comment